फिल्म ‘पिंक’ के निर्देशक अनिरुद्ध रॉय चौधरी ने फिल्म की सफलता का श्रेय मेगास्टार अमिताभ बच्चन को दिया है. फिल्म को 64वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में ‘सामाजिक मुद्दों पर सर्वश्रेष्ठ फिल्म’ का पुरस्कार दिए जाने पर चौधरी ने कहा, “अमिताभ बच्चन के कारण ही फिल्म व्यापक स्तर पर और काफी लोगों तक पहुंची. अमिताभ ने फिल्म में एक वकील का किरदार निभाया है. इसमें महिलाओं के अधिकार और सम्मान की बात उठाई गई है.
अमिताभ ने भी फिल्म ‘पिंक’ की पूरी टीम की प्रशंसा की और कहा फिल्म प्यार और विश्वास के आधार पर बनाई गई थी. फिल्म के निर्देशक ने बताया कि पिंक को वो पहले बांग्ला भाषा में बनाना चाहते थे, लेकिन निर्माता शूजित सरकार और रॉनी लाहिड़ी ने इसे हिंदी में बनाने को कहा. चौधरी ने कहा, “दर्शकों ने फिल्म को बेहद पसंद किया और अब हमें इसके लिए पुरस्कार भी मिल गया है. यह एक शानदार एहसास है.”
फिल्म की अभिनेत्री तापसी पन्नू भी ‘पिंक’ को राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुने जाने पर बेहद खुश हैं. तापसी का कहना है, ‘’मेरा हमेशा से मानना था कि यह फिल्म इस दुनिया में हर संभव पहचान को जीतने की क्षमता रखती है. मैं बहुत खुश हूं कि राष्ट्रीय पुरस्कार ने मेरे इस विश्वास पर पुष्टि कर दी. एक खूबसूरत टीम का प्रयार जिसकी सराहना की गई. फिल्म हमेशा मेरी यादों में रहेगी.‘’ आपको बता दें फिल्म ‘पिंक’ को सोशल इशू पर बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्म के नेशनल अवॉर्ड के लिए चुना गया है.