दिल्ली डेयरडेविल्स के बल्लेबाज ऋषभ पंत ने पिछले दिनों पिता के अंतिम संस्कार के तुरंत बाद टीम जॉइन कर ली थी. इसके बाद मैच में उतरते हुए उन्होंने शानदार अर्धशतक जड़ा था. आईपीएल के 10वें सीजन की पूर्वसंध्या में उनके पिता राजेंद्र पंत का देहांत हो गया था, लेकिन इसके बाद भी वह 8 तारीख को बैंगलोर रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ होने वाले टीम के पहले मैच में पहुंच गए.
यही नहीं पंत ने 36 गेंदों में 57 रनों की तेजतर्रार पारी खेली. हालाँकि उनकी टीम मैच हार गई. शनिवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले पंत ने कहा, ‘भावनात्मक रूप से यह पारी मेरे जीवन की सबसे कठिन थी, लेकिन मेरे पिता चाहते थे कि मैं क्रिकेट खेलूं.
उनका सपना था कि मैं लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए खेलूं. इसलिए मैंने मैच में उतरने का फैसला लिया.’ आपको बता दें कि पंत से पहले सचिन तेंडुलकर और विराट कोहली भी पिता की मौत के बाद भी मैच खेल चुके हैं और शानदार प्रदर्शन किया है.