पीटरसन को भारी पड़ा हाजिर जवाब धोनी को छेड़ना

Sports

एम एस धोनी IPL के इतिहास में पहली बार कप्तानी न करके एक खिलाड़ी के तौर पर खेल रहे हैं. धोनी पर सबकी नजर थी कि वो कैसा खेल दिखाएंगे. खेल तो चलिए दूर की बात है कि लेकिन बीच मैदान पर धोनी ने कुछ ऐसी बात कही कि सोशल मीडिया पर दुनिया उनकी वाहवाही करने लगी. दरअसल हुआ ये कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ सीजन का पहला मैच खेलते हुए धोनी कीपिंग कर रहे थे. धोनी की टीम RPS में पिछले सीजन उनके साथी रहे केविन पीटरसन कमेंट्री बॉक्स में मौजूद थे और वहीं से उन्होंने धोनी को छेड़ने की कोशिश की. लेकिन, धोनी ने उल्टा पीटरसन को ही ट्रोल कर दिया.

कमेंट्री बॉक्स में बैठे पीटरसन मैच के दौरान फर्स्ट स्लिप में खड़े मनोज तिवारी से बातचीत कर रहे थे. पुणे का ये खिलाड़ी माइक पर था और उनके साथ ही धोनी खड़े थे. बातों को थोड़ा और दिलचस्प बनाने के लिए पीटरसन ने मनोज तिवारी से कहा कि वो माही को बताएं कि मैं उनसे बेहतर गोल्फ का खिलाड़ी हूं. उसके बात मनोज धोनी के पास गए औऱ बोले कि, “ भैया, पीटरसन कह रहा है कि वो आपसे बढ़िुया गोल्फ का प्लेअर है”.

इसके बाद धोनी ने अपनी हाजिर जवाबी का शानदार नमूना पेश करते हुए कहा: “वो अब भी मेरे पहले टेस्ट विकेट हैं.” धोनी का ये जवाब सुनते ही कमेंट्री बॉक्स में बैठा हर एक शख्स तेज-तेज हंसने लगा. आपको बता दें कि भारत के 2011 इंग्लैंड दौरे पर धोनी ने कुछ देर गेंदबाजी की थी और केविन पीटरसन के खिलाफ अपनी गेंदों पर अपील की थी, जिन्हें अंपायर बिली बॉडन ने ठुकरा दिया था.