पुरुषों के भी महिलाओं की तरह निपल्‍स होते है सेंसेटिव, क्लिक करके जानिए ब्रेस्‍ट से जुड़े तथ्‍य

Lifestyle

स्तन साइज क्‍या है, ब्रेस्‍ट का शेप क्‍या है और कौनसी ब्रा ज्‍यादा पसंद है? कुछ ऐसे ही सवाल है जो महिलाओं और पुरुषों के ब्रेन में ब्रेस्‍ट को लेकर बहुत सारी बातें घूमती रहती है।

इन आयुर्वेदिक तरीकों से बढ़ाएं अपने स्तनों का आकार
महिलाओं की ब्रेस्‍ट हमेशा से पुरुषों के लिए ध्‍यानाकर्षण का केंद्र रही है। लेकिन सिर्फ पुरुष ही नहीं महिलाएं भी खुद के दूसरी महिलाओं की ब्रेस्‍ट को घूरती रहती हैं? सुनकर अचम्‍भा हुआ ना!
तो, इन वजहों से नहीं पहननी चाहिए अंडरवायर ब्रा
आज इस आर्टिकल में महिलाओं की ब्रेस्‍ट के बारे में कुछ ऐसे तथ्‍य बताएंगे जो आपने पहले कभी नहीं सुने होंगे। आइए जानते है ब्रेस्‍ट से जुड़े कुछ रोचक तथ्‍य जिनके बारे में महिलाओं और पुरुषों दोनों को मालूम होना चाहिए।

  • ज्यादातर महिलाओं का बायां स्तन, दाहिने स्तन से बड़ा होता है। जी हां महिलाओं के दोनों स्‍तन बराबर नहीं होते है।
  • लड़की को पहली बार पीरियड आने के बाद 2-4 साल में स्तन पूरी तरह से विकसित हो जाते हैं।
  • महिलाओं की तरह पुरुषों को भी स्तन कैंसर होता है। अभी तक हम सिर्फ महिलाओं के ब्रेस्‍ट कैंसर के बारे में ही अवेयर थे।
  • स्तन कैंसर दूसरा सबसे अधिक जान लेने वाला कैंसर है। वजन को नियंत्रित रखकर, नशा न करके, स्तन में गांठ की जाँच करके स्तन कैंसर से बचा जा सकता है।
  • बच्चे को दूध पिलाने से दिल की बीमारी व स्तन कैंसर से मां का बचाव होता है। स्तनपान करवाना मां में सकारात्मक बदलाव लाता