पुरुषो के मुकाबले महिलाए बनाएंगी रोबोट्स के साथ अधिक संबंध

OMG!

आगामी 10 सालों से भी कम समय में लोग रोबोट्स के साथ यौन संबंध बना सकेंगे. इसमें महिलाओं की संख्‍या पुरुषों के मुकाबले कहीं अधिक होगी. भविष्‍यवक्‍ता और डॉ. इयान पियरसन ने लंबी रिसर्च के बाद ऐसा दावा किया है. अपनी ‘सेक्‍स का भविष्‍य’ रिपोर्ट के जरिए से इयान का दावा है कि रोबोट्स के साथ महिलाएं काफी आसानी से सो सकेंगी. यह इतना आसान होगा कि जैसे वर्तमान समय में पॉर्न फिल्‍में देखना है.

रोबोट्स के साथ सेक्‍स करने की चर्चा को नई नहीं है. इससे पहले भी कई ऐसी रिसर्च हो चुकी हैं, जिसमें वैज्ञानिकों और डॉक्‍टरों ने आने वाले सालों में रोबोट्स के साथ यौन संबंध बनाए जाने की बात कर चुके हैं. डॉ. पियरसन ने बताया, ‘रोबोट सेक्‍स के ऊपर हुई मेरी यह रिसर्च काफी लोकप्रिय होने जा रही है. कई वैज्ञानिकों ने भविष्‍य में ऐसा होने की हामी भर चुके हैं.’ पियरसन का यह भी मानना है कि साल 2025 तक बड़ी संख्‍या में लोग रोबोट्स के साथ यौन संबंध बनाने लगेंगे.

वहीं, वर्ष 2050 तक सभी लोग रोबोट्स के साथ यौन संबंध बनाएंगे. इसके अलावा डॉ इयान ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि यह रोबोट्स ‘रोबोफिलिया’ नाम से पहचाने जाएंगे और लोग इनके साथ भावनात्‍मक रूप से भी प्‍यार करेंगे. डॉ. इयान की इस रिपोर्ट पर कई लोगों ने सहमति भी जताई है. कुछ लोगों का कहना है कि डॉ. की यह रिपोर्ट बिलकुल सही है और आने वाले कुछ सालों में रोबोट के साथ यौन संबंध बनाना आम हो जाएगा.