पुलिस ने किया मटका फोड़कर भ्रूण लिंग की जांच करने वाले गैंग को गिरफ्तार

Society

राजस्थान की पीसीपीएनडीटी टीम ने दो दिन लगातार भागदौड़ करने के बाद श्रीगंगानगर में चल रहे लिंग जांच रैकेट का भंडाफोड़ कर दिया। इस दौरान तीन महिलाओं सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी गर्भवती महिलाओं को गर्भ में लड़की होने की बात बताकर गर्भपात करते थे और मोटी रकम वसूलते थे। इस मामले में एमडी नवीन जैन ने बताया कि पकड़ी गई कथित महिला चिकित्सक लिंग जांच के मामले में फर्जीवाड़ा कर लोगों को गर्भ में लडक़ी होने की बात बताती थी।

आरोपी रेखा गर्भवती महिला को आंखों पर पट्टी बांधकर कमरे में ले जाती थी। जहां जुगाड़ से तैयार की गई नकली मशीन से जांच का नाटक करते थे। वहां भी गर्भवती महिला की आंखों पर कपड़ा डालकर रखा जाता था। इस दौरान वहां कमरे में आरोपी रेखा के इशारे पर एक मटका फोड़ा जाता था। जिसका मतलब होता था कि गर्भ में लडकी है। इसके बाद गर्भवती को दूसरे रास्ते से जाने के लिए कह दिया जाता था।

इसके बाद दूसरी महिला गर्भपात के लिए अलग से रुपयों की मांग करती थी। सौदा हो जाने पर गर्भवती महिला को अगले दिन सुबह खाली पेट बुलाया जाता था। इसी तरह से विभाग की टीम ने नकली ग्राहक और महिला को भेजकर जाल फैलाया और तीनों आरोपी महिलाओं को उनके साथी राकेश के साथ धरदबोचा।