पूनम की बेटी पलोमा ढिल्‍लों की तस्वीरें वायरल

Entertainment

अपने जमाने की प्रसिद्ध एक्‍ट्रेस पूनम ढिल्‍लों का आज जन्‍मदिन है। 80 से ज्‍यादा फिल्‍मों में नजर आ चुकी पूनम ढिल्‍लों अब कुछ टीवी सीरियल्‍स में नजर आ रही हैं। 18 अप्रैल, 1962 को जन्‍मी पूनम ढिल्‍लों ने सिर्फ 16 साल की उम्र में मिस इंडिया का खिताब अपने नाम कर लिया था। यहीं से उनकी खूबसूरती से आकर्षित होकर निर्देशक यश चोपड़ा ने उन्‍हें अपनी फिल्‍म ‘त्रिशूल’ का ऑफर दे दिया।

Image result for poonam dhillon,daughter,paloma dhillon,bollywood,photo,

अपनी पहली फिल्‍म में ही पूनम अमिताभ बच्‍चन, संजीव कुमार, शशि कपूर जैसे सितारों के साथ नजर आई थीं। पूनम ढिल्‍लों की सफलता की कहानी तो हमें पता है लेकिन अब उनकी बेटी मां की इस सुंदरता की विरासत को आगे बढ़ा रही है। पूनम की बेटी पलोमा ढिल्‍लों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और कभी अपनी मां के साथ तो कभी अपने दोस्‍तों के सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए नजर आती हैं।

Image result for poonam dhillon,daughter,paloma dhillon,bollywood,photo,

पलोमा का फिल्‍मों में आने का क्‍या इरादा है यह तो पता नहीं, लेकिन उनके सोशल मीडिया पर डाले गए फोटो इस बात की तरह इशारा करते हैं कि मां की तरह ही बेटी को भी ग्‍लैमर की दुनिया में खासी दिलचस्‍पी है।