बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे ने हाल ही में अपना एक ऐप लॉन्च किया था. जिससे कि उनके फैंस इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर उनकी तस्वीरें आदि देख सकें. एक्ट्रेस पूनम ने इस ऐप में अपनी तीन तस्वीरें डाली थीं. हालांकि पूनम का यह ऐप लॉन्च होते ही बैन हो गया. चर्चा है कि पूनम के इस ऐप को गूगल ने आपत्तिजनक मानते हुए इस बैन कर दिया. वहीं इस ऐप के सस्पेंड होने के बाद इसकी जानकारी खुद पूनम पांडे ने ट्वीटर पर दी.
पूनम ने ट्वीट किया कि उनका ऐप अब गूगल पर मौजूद नहीं है. जिससे इस ऐप को प्लेस्टोर से डाउनलोड करने में यूजर्स को समस्या आ रही है. गूगल के इस कदम की वजह से उनके फैंस काफी परेशान हैं और वे इसकी शिकायत भी कर रहे हैं. हालांकि पूनम का कहना है कि गूगल ने जो किया वह उसके बाद भी खुश हैं. इसके साथ ही अपने फैंस को इस ऐप को डाउनलोड करने का एक दूसरा रास्ता बताया है.
उनका कहना है कि उनके फैंस इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर की बजाय उनकी वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं. सबसे खास बात तो यह है कि बड़ी संख्या में लोग उनकी वेबसाइट से इसे डाउनलोड भी कर रहे हैं. वहीं इस संबंध में अभी तक गूगल की ओर से इस पूरे मामले पर कोई बयान नहीं आया है.