पेड पर चढ़ा बाहुबली, नया पोस्टर रिलीज

Entertainment

प्रभास की फिल्म बाहुबली का लेटेस्ट पोस्टर रिलीज किया गया है. इस पोस्टर में बाहुबली यानी प्रभास एक पेड़ पर दौड़ते नजर आ रहे हैं. यह पोस्टर इशारा दे रहा है कि यह फिल्म कितनी ग्रैंड होने वाली है. एस.एस.राजमौली की फिल्म बाहुबली-2 को इस साल की सबसे बड़ी फिल्म बताया जा रहा है.

बजट से लेकर विजुअल इफेक्ट्स कई मामलों में बड़ी है. केवल इतना ही नहीं टाइम के मामले में भी यह खबर आगे निकल रही है. जी हां बता दें कि बाहुबली-2 दो घंटे पचास मिनट लंबी फिल्म है. ट्रेड एनालिस्ट श्रीधर पिल्लई से बातचीत में फिल्म के डायरेक्टर ने इस बारे में बात की.

बता दें कि इस फिल्म का पहला हिस्सा यानी बाहुबली:द बिगनिंग दो घंटे 38 मिनट लंबी थी. एक तरफ जहां फैन्स फिल्म को लेकर इतने एक्साइटेड हैं. वहीं फिल्म की लंबाई सुनकर अब लोग यह सोचने में बिजी हो गए हैं कि आखिरकार फिल्म में क्या-क्या दिखाया जाना है. आजकल जहां फिल्म मेकर्स अपनी फिल्मों को शॉर्ट और क्रिस्पी रखना पसंद करते हैं वहीं राजामौली ने फिल्म को अच्छा खासा डिटेल में बनाया है.28 अप्रैल को प्रभास की फिल्म बाहुबली-2 रिलीज होने वाली है.