पेश की आपसी सौहार्द की मिसाल, हिन्दू-मुस्लिमों ने मिलकर बनवाया भगवान हनुमान का मंदिर

Society

बेगूसराय जिले के बखरी में स्थापित हनुमान मंदिर आपसी सौहार्द और भाईचारे का मिसाल बन गया है. दरअसल, इस मंदिर का निर्माण हिन्दू और मुसलमान भाइयों ने एक साथ मिलकर करवाया है. मंदिर के निर्माण के लिए जमीन भी एक मुस्लिम परिवार ने ही दिया है. रामनवमी के मौके पर इस हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न होते ही यह मंदिर देश में हिन्दू-मुस्लिम एकता का उदारहण बन गया है.

मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के वक्त मुसलमानों ने भी हिन्दू देवताओं की श्रद्धा पूर्वक पूजा अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया. दरअसल, बखरी के शहीद चौक पर स्थापित यह मंदिर कुछ दिन पूर्व तक जीर्ण-शीर्ण अवस्था में था. इसके पास ही बखरी थाना स्थापित है. मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए स्थानीय थाना प्रभारी सुनील कुमार ने कुछ लोगों से की चर्चा की. उसके बाद इलाके के हिन्दू और मुसलनमानों ने मंदिर के निर्माण में अपना-अपना सहयोग देने के लिए तैयार हो गए.

मंदिर निर्माण के लिए किसी ने जमीन दान दिया, तो किसी ने आर्थिक मदद की. कुछ ने श्रम दान कर मंदिर का निर्माण कराया और अब यह मंदिर हिन्दू-मुस्लिम एकता का मिसाल बन गया है.