पैडमेन में अमिताभ बच्चन

Entertainment

अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्म ‘पैडमैन’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, आर बाल्की के निर्देशन में बन रही इस फिल्म को अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना प्रोड्यूस कर रही हैं. इस फिल्म में महानायक अमिताभ बच्चन भी विशेष भूमिका में नजर आने वाले हैं. महानायक ने खुद अपने ब्लॉग के जरिए यह जानकारी दी.

अमिताभ और अक्षय फिल्म ‘वक्त रेस अगेंस्ट टाइम’ में साथ काम कर चुके हैं, वहीं आर बाल्की के साथ वह ‘पा’, ‘शमिताभ’ और ‘चीनी कम’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. फिल्म में अमिताभ की क्या भूमिका होगी इसका अभी खुलासा नहीं किया गया है, हालांकि अपने ब्लॉग में उन्होंने यह साफ किया है कि वह कुछ मिनटों के लिए ही फिल्म में नजर आएंगे.

अमिताभ बच्चन ने शुक्रवार रात अपने ब्लॉग बच्चन बोल में लिखा, “मैं कल काम करूंगा… आर बाल्की के लिए शूटिंग… जिस फिल्म में वह अक्षय कुमार के साथ काम कर रहे हैं… कुछ मिनटों के लिए स्पेशल अपीयरेंस…बाल्की अपनी क्रिएटिविटी के प्रति बेहद समर्पित हैं और मेरा किसी न किसी रूप में उनके साथ होना जरूरी है… तो मैं यह कर रहा हूं…इस बारे में ज्यादा तो कल काम करने के बाद ही पता चल पाएगा…” बताते चलें कि आर बाल्की और अमिताभ एक दूसरे के बेहद करीबी हैं और निर्देशक के तौर पर बाल्की की सभी फिल्मों में अमिताभ किसी न किसी रूप में नजर आ चुके हैं.