सलमान खान का भांजा अहिल अभी सिर्फ एक ही साल का हुआ हैं, लेकिन इसी उम्र में वो बड़े-बड़े कारनामे करने लगा है. जानकर शायद आप भी चौंक जाएंगे. बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा ने अभी हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके बेटे अहिल पैरों से पियानो बजा रहे हैं.
वैसे सोशल मीडिया पर अर्पिता अक्सर अहिल की फोटो शेयर करती रहती हैं.सलमान खान अपने भांजे अहिल से बहुत प्यार करते हैं. कई बार उनको अहिल के साथ मस्ती करते हुए देखा गया है और तो और कई बार अपने भांजे के साथ शूटिंग साइट पर भी दिखाई दिए हैं.
अगर सलमान खान की बात करें तो वो इन दिनों दबंग टूर में बिजी हैं. सलमान के साथ इस टूर में सोनाक्षी सिन्हा, डेजी शाह, प्रभु देवा, बिपाशा बासु, मनीष पॉल भी हैं.वहीं दूसरी तरफ सलमान ने ‘टाइगर जिन्दा है’ की शूटिंग पूरी कर ली है. फिल्म में सलमान के साथ कैटरीना कैफ भी हैं.