प्यार में मिला धोखा तो जहर खाकर थाने पहुंची युवती

Society
छत्तीसगढ़ के रायपुर में पंडरी थाने पर एक नौजवान युवती पहुंची, वहां मौजूद सिपाही को एक खत निकालकर दिया और वहीं बेहोश होकर गिर पड़ी। इस सब के बाद युवती को जल्दी ही हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। युवती की हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक युवती का पिछले दो साल से एक युवक से अफेयर चल रहा था। युवक और युवती दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन दो दिन पहले ही युवक ने एक खत लिखकर युवती से माफी मांगते हुए शादी करने से इंकार कर दिया। इससे युवती तनाव में आ गई और उसने जहरीली दवा पी ली।
इसके बाद वह पत्र लेकर पुलिस थाने में पहुंच गई। पुलिस अधिकारियों की माने तो प्रेम प्रसंग के के चलते उनकी मुसीबत बढ़ गई है। पुलिस इस मामले में युवक की तलाश कर रही है, वहीं युवती के खिलाफ आईपीसी की धारा 309 के तहत केस दर्ज किया गया है। क्योंकि उसने जान देने की कोशिश की है।