हाल ही में अमेरिका में ऐसा रेस्टोरेंट खुला है, जिसमें आपकी बोली की मिठास ही आपकी जेब पर पड़ने वाले भार को कम कर सकती है. यहाँ वर्जीनिया में ऐसा कॉफी शॉप खुला है, जहां की प्राइज लिस्ट इंटरनेट पर वायरल हो गई हैं. अगर आप यहां प्यार कॉफी मांगने की जगह रूखे व्यवहार से कॉफी मांगते हैं, तो वो आपको 5 डॉलर तक मिलेगा. लेकिन अगर कहीं मुस्कराकर कॉफी का ऑर्डर देते हैं, तो ये काफी सस्ती पड़ेगी. आप तस्वीर में रेट लिस्ट भी देख सकते हैं.
ये कॉफी शॉप राओनक जिले के ग्रांडिन गांव में खुला है. इस रेट लिस्ट को बनाया है कैफे में ही काम करने वाले ऑस्टिन सिम्स ने. सिम्स का कहना है कि हर जगह चीजें महंगी मिलती हैं पर हमारे यहां आप प्यार से चीजों को मांगेगे, तो वो सस्ती मिलेंगी.