सिंगापुर ओपन के फाइनल मुकाबले में दो भारतीय खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत और बी साई प्रणीत के बीच कांटे की टक्कर देखी गई। इस मुकाबले में किदांबी श्रीकांत पर बी साई प्रणीत भारी पड़े और सिंगापुर ओपन खिताब के साथ ही अपना पहला सुपर सीरीज खिताब जीत कर इतिहास रच दिया। प्रणीत ने किदांबी को 17-21, 21-17, 21-12 से मात दी। बैडमिंटन इतिहास में ये पहला मौका था जब दो भारतीय खिलाड़ियों ने किसी सुपर सीरीज के फाइनल में एक दूसरे का सामना किया।
इस एतिहासिक मुकाबले में किदांबी श्रीकांत ने पहला गेम अपने नाम किया। पहले गेम में श्रीकांत ने 21-17 से प्रणीत को मात दी। पहले गेम के बाद प्रणीत ने मुकाबले में जोरदार तरीके से वापसी करते हुए दूसरा गेम अपने नाम किया। दूसरे गेम में प्रणीत ने श्रीकांत को 21-17 से मात दी।
इसके बाद फाइनल मुकाबले में तीसरे और आखिरी गेम में दोनों भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी जी जान लगा। आखिरी गेम में बी साई प्रणीत, किदांबी श्रीकांत पर भारी पड़े और फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज की। आखिरी गेम प्रणीत ने 21-12 से अपने नाम किया।