सायेशा का कहना है कि वह नृत्य निर्देशक और फिल्मकार प्रभुदेवा के साथ आगामी तमिल फिल्म ‘वनमगन’ में काम करने का मौका पाकर खुद को खुशकिस्मत मानती हैं।प्रभुदेवा ने फिल्म में अभिनेत्री पर फिल्माए गए ‘डैम डैम’ गीत का नृत्य निर्देशन किया है।
फिल्म के ऑडियो लांच अवसर पर सायेशा ने कहा, ‘‘मुझे यह मौका देने के लिए मैं निर्देशक विजय की हमेशा अभारी रहूंगी। मैं प्रभुदेवा सर के साथ काम करने का अवसर पाकर खुद को त मान रही हूं।’’इस फिल्म में सायेशा की जोड़ी जयम रवि के साथ है।
सायेशा के साथ काम करने के बारे में उनके सह-कलाकार रवि ने कहा, ‘‘वह सेट पर बहुत ऊर्जावान रहती हैं। साथ ही वह अच्छी नृत्यांगना भी हैं।’’