प्रियंका निकली ट्रिप पर

Entertainment

हॉलीवुड और बॉलीवुड में अपना परचम लहराने वाली प्रियंका चोपड़ा का जन्मदिन 18 जुलाई को है. प्रियंका अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए न्यूयॉर्क से मुंबई आ चुकी हैं. लेकिन प्रियंका अपने जन्मदिन से पहले ही ट्रिप पर निकल चुकी हैं. इस ट्रिप की तस्वीर प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस तस्वीर में प्रियंका अपने भाई और माँ के साथ नजर आ रही हैं. सभी बहुत ही शानदार लग रहे हैं.

प्रियंका मुंबई एयरपोर्ट पर फैमिली के साथ स्पॉट हुई थीं. उनके साथ माँ मधु चोपड़ा और भाई सिद्धार्थ चोपड़ा के साथ थीं.हाल ही में प्रियंका अपनी दूसरी हॉलीवुड फिल्म इजन्ट इट रोमांटिक की शूटिंग शुरू की है. इस फिल्म की शूटिंग की तस्वीरें और वीडियो काफी चर्चा में थे. प्रियंका के साथ इस फिल्म में रेबेल विल्सन और एडम डिवाइन भी लीड रोल में हैं.

आईफा 2017 की चारों तरफ धूम मची हुई हैं. वहीं जंगली बिल्ली इस फंक्शन से नदारद रहीं. लेकिन मनीष पॉल ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में मनीष टाइम स्कैवयर के सामने खड़े हैं. टाइम स्कैवयर पर प्रियंका चोपड़ा की तस्वीर है. तस्वीर के साथ मनीष ने लिखा है, देखो, टाइम स्कैवयर पर कौन है, अद्भुत अनुभव.