प्रियंका ने किया अनिरुद्ध को साइन

Entertainment

हॉलीवुड में व्यस्त प्रियंका चोपड़ा को यह खयाल भी सता रहा है कि भारतीय दर्शक उन्हें भूल नहीं जाए क्योंकि लंबे समय से हिंदी फिल्म में वे नजर नहीं आईं. वे हिंदी फिल्म करना भी चाहती हैं, लेकिन उनके पास समय नहीं है. क्वांटिको का अगला सीज़न अगस्त से शुरू होने वाला है. साथ ही एक और हॉलीवुड मूवी को लेकर भी उनकी बात चल रही है. प्रियंका ने अपना प्रोडक्शन हाउस भी शुरू किया है.

विभिन्न भारतीय भाषाओं में उन्होंने फिल्में बना कर बतौर निर्माता कामयाबी का स्वाद भी उन्होंने चखा है. खबर है कि अपने बैनर तले वे हिंदी फिल्म शुरू करना चाहती हैं और उन्होंने निर्देशक अनिरुद्ध रॉय चौधरी को साइन भी कर लिया है. इन महाशय ने पिछले वर्ष रिलीज हुई चर्चित फिल्म ‘पिंक’ बनाई थी.

अनिरुद्ध एक नायिका प्रधान फिल्म प्रियंका के लिए बनाएंगे. प्रियंका इसमें लीड रोल निभाएंगी या कैमियो, यह अभी तय नहीं हुआ है. प्रियंका से जुड़े सूत्रों के मुताबिक वे लीड रोल ही निभाएंगी. चूंकि यह उनके बैनर की फिल्म है इसलिए डेट्स उनके अनुसार ही एडजस्ट की जाएगी. प्रियंका को लेकर संजय लीला भंसाली ने भी एक फिल्म प्लान की है, लेकिन प्रियंका पहले अपने बैनर की फिल्म करेंगी.