प्रैक्टिस के दौरान गुस्से में नजर आए युवराज सिंह

Sports

IPL-10 को अब सिर्फ दो दिन बाकी है और सभी टीम के प्लेयर्स जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाडियों ने भी अपने होम ग्राउंड पर प्रैक्टिस की.

इस दौरान युवराज सिंह गुस्से में नजर आए. यहां युवराज सिंह नेहरा को किसी बात पर घूरते नजर आए. इतना ही नहीं बैटिंग सेशन के दौरान भी युवी को बार-बार गुस्सा आ रहा था.

वे बॉल को कनेक्ट नहीं कर पा रहे थे. शायद इसी कारण वे नाराज से दिखे.