प्रोड्यूसर बिनाफेर कोहली पर एक बार फिर शोषण के आरोप लगे हैं. शिल्पा शिंदे के बाद अब एक और एक्ट्रेस सामने आई हैं जिन्होंने बिनाफेर पर इस तरह के आरोप लगे हैं.टीवी प्रोड्यूसर बिनाफेर कोहली पर एक बार फिर शोषण के आरोप लगे हैं. शिल्पा के बाद अब एक और एक्ट्रेस सामने आई हैं जिन्होंने बिनाफेर कोहली पर इस तरह के आरोप लगे हैं. टीवी एक्ट्रेस समीक्षा को आप ‘POW: बंदी युद्ध के’ में देख चुके हैं. वह साउथ के फिल्मों में भी काम करती हैं. समीक्षा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2006 में आए टीवी सीरियल जारा से की थी. इस शो में वह लीड रोल में थीं. इस शो को बिनाफेर कोहली और संजय कोहली ने ही प्रोड्यूस किया था.
समीक्षा ने बताया वो भी बिनाफेर कोहली के शोषण की शिकार रह चुकी हैं. इसलिए अब शिल्पा के समर्थन में आई हैं. उन्होंने कहा, जारा मेरा पहला शो था. मुझे नहीं पता था कि इंडस्ट्री किस तरह काम कर करती है. लेकिन सेट पर माहौल बेहद बेकार हुआ करता था. शो के डायरेक्टर सेट पर गाली गलौज वाली भाषा का इस्तेमाल किया करते थे. जब इस बारे में बिनाफेर कोहली से शिकायत करते थे. तो वह कहती थीं कि यहां ऐसे ही होता है. जब डायरेक्टर से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि बिनाफेर कोहली ने उन्हें ऐसा करने को कहा था. उन्होंने बताया, बिनाफेर कोहली का कहना था कि ऐसे बर्ताव नहीं करोगे तो एक्टर्स तुम्हारे सिर पर बैठ जाएंगे. समीक्षा ने बताया, वह दस दिनों के लिए हमारे क्लोज अप ले लिया करती थीं और फिर हमारे बॉडी डबल से काम करवाया करती थीं. इस तरह वह हमारे शूट के दिन कम कर पैसे बचाया करती थीं.
समीक्षा ने बताया कि उनकी पेमेंट भई समय पर नहीं मिलती थी. अगर उन्हें हमें दस लाख रुपए देने होते तो वह केवल दो लाख देतीं और कहतीं इतना ले लो नहीं तो यह भी नहीं मिलेगा. वह कहती थीं कि टीआरपी कम है चैनल से पैसे नहीं मिले है. मैं इसके खिलाफ सिंटा भी गई थी. लेकिन उन्होंने वहां मुझपर गलत आरोप लगा दिए थे. मुझे अभी तक मेरी ड्यू पेमेंट नहीं मिली है. यहां तक कि मेरे कोएक्टर्स भी परेशान हैं.
जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने शिल्पा शिंदे से बात की? तो उन्होंने बताया, शिल्पा शिंदे ने मुझे शुक्रिया कहा. लेकिन मैंने उन्हें बताया कि मैं ऐसा इसलिए कर रही हूं क्योंकि मैं भी एक ट्रॉमा से गुजरी हूं.