प्रो कबड्डी लीग-5 : गुजरात फॉर्चुनजॉइंट्स के डिफेंडर फ़जल अत्राचली ने किया 100 का आंकड़ा पार

Sports

नई दिल्ली – प्रो कबड्डी लीग-5 के लीग मुकाबले फिलहाल हैदराबाद में चल रहे हैं जिसमें कल खेले गए एक मुकाबले में गुजरात के स्टार डिफेंडर फ़जल ने प्रो कबड्डी लीग के अपने कैरियर में 100 अंक हासिल कर लिए है. बता दे आपको कि फ़जल ईरान के खिलाड़ी हैं और वो गुजरात फार्चूनजॉइन्ट्स की तरफ से खेल रहे है. फ़जल पिछले कबड्डी वर्ल्ड कप में ईरान की नेशनल टीम का हिस्सा थे. फ़जल ने कबड्डी वर्ल्ड कप में भी शानदार प्रदर्शन किया था और अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचने में अहम् योगदान दिया था.

हालांकि ईरानी टीम भारतीय टीम से फ़ाइनल में हार गई थी और उसे सिलवर मैडल से ही संतुष्ट होना पड़ा था . प्रो कबड्डी में कल खेला गया मुकाबला जिसमे गुजरात फॉर्चुनजायंट्स और हरियाणा स्टीलर्स के बीच हुआ जिसमे दोनों टीम 27-27 के स्कोर पर बराबरी पे रहे जिससे यह मुकाबला ड्रा हो गया . मुकाबले की शुरुआत में ही गुजरात ने हरियाणा पर 4-1 की बढ़त बना ली .

गुजरात ने डीफेंस में रोमांचक खेल दिखाया तो हरियाणा कहा पीछे रहने वाला था हरियाणा के डिफेंडरो ने भी जोरदार वापसी की लेकिन रेडिंग में हरियाणा पिछड़ गए हाफ टाइम तक मैच का स्कोर 8-11 रहा. हाफ टाइम के बाद हरियाणा ने जोरदार वापसी की और गुजरात से आगे हो गए हरियाणा के सुरेंद्र नाडा ने अपना हाई-5 पूरा किया. दोनो टीमो के बीच कांटे की टक्कर चलती रही. मैच के दूसरे हाफ के 8 वे मिनिट में गुजरात ने हरियाणा को ऑल आउट दिया जिससे स्कोर 22-13 हो गया. अगले ही छण हरियाणा के विकास ने सुपर रेड डाल कर गुजरात को ऑल आउट की ओर धकेल दिया.