प्लेन ट्राउजर की जगह पहने सिसन प्रिंट ट्राउजर

Lifestyle

टॉप या शर्ट के साथ अधिकतर प्लेन ट्राउजर ही पहने जाते हैं लेकिन इस समर सिसन प्रिंट ट्राउजर को ट्राई कर सकते हैं. मार्किट में बहुत सारे पोलका, फ्लोरल और चेक्स प्रिंट ट्राउजर ट्रैंड में हैं जिसे कहीं भी आराम से पहन कर जा सकते हैं.

– इन गर्मियों में फ्लोरल प्रिंट का बहुत ट्रैंड है. सूट या टॉप में ही नहीं ट्राउजर में भी यह प्रिंट काफी चल रहा है. इसे किसी भी प्लेन टॉप या शर्ट के साथ पहन सकते हैं जो बहुत ही स्टाइलिश लुक देगी.

– ऑफिस में फॉर्मल लुक के लिए चेक प्रिंट के ट्राउजर भी कैरी कर सकते हैं. बड़े या छोटे दोनों तरह के चैक प्रिंट के ट्राउजर काफी बढ़िया लुक देंगे.

– लड़कियां कॉलेज जाने के लिए रोजाना कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं. ऐसे में दोनों पैरों के लिए अलग-अलग प्रिंट वाला यूनिक ट्राउजर पहन सकते हैं जोकि एक कूल लुक देगा.

– स्ट्राइप प्रिंट का भी काफी फैशन चल रहा है. साड़ी से लेकर टॉप तक सभी में यह प्रिंट काफी बढ़िया लगता है. इस सिसन स्ट्राइप प्रिंट के ट्राउजर भी कैरी करें. इसे सफेद टॉप या किसी भी हल्के रंग की शर्ट के साथ पहन सकते हैं.