बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर और फरहान अख्तर के बीच झगड़े की खबरें हाल ही में चर्चा का विषय बनी रहीं. ऐसा कहा गया कि आदित्य और फरहान में इस बात को लेकर तनातनी हो गई कि फरहान की कथित गर्लफ्रेंड श्रद्धा कपूर विशेष फिल्म्स के 30 साल पूरे होने पर आयोजित पार्टी में आदित्य के साथ नजदीकियां बढ़ा रही थीं. इतना ही नहीं इस अफवाहों को और ज्यादा बल तब मिला जब इस पार्टी के ठीक बाद रात को श्रद्धा कपूर फरहान अख्तर के घर के बाहर देखी गईं.
ऐसा कहा गया कि वह फरहान के साथ हुए झगड़े को निपटाने के लिए वहां गई हुई थीं. डेक्कन क्रॉनिकल के नजदीकी सूत्र ने बताया- फरहान आदित्य को लेकर बहुत अपसेट थे और बिफर पड़े. बल्कि वह मामले को सुलझाने के लिए फरहान के घर भी गए. लेकिन क्या वाकई फरहान और आदित्य के बीच कोई झगड़ा हुआ था.
इस सवाल का जवाब फरहान के पास है. रॉक ऑन-2 के इस अभिनेता ने अपने ट्विटर हैंडल से जवाब के तौर पर आदित्य रॉय कपूर के साथ एक मुस्कुराती हुई तस्वीर ट्वीट करके कहा- और इसे जैसा कि वे कहते हैं कि कब्र में आराम करो अफवाहों. पिछली रात अपने पक्के दोस्तों के साथ. तस्वीर को फरहान ने जाहिर तौर पर अफवाहों को करारा जवाब देते हुए अफलोड किया है. तस्वीर में दोनों स्टार्स एक दूसरे के साथ हंसी मजाक करते नजर आ रहे हैं. गौरतलब है कि आदित्य 13 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म ओके जानू में श्रद्धा कपूर के साथ नजर आए थे.