राष्ट्रीय राजधानी की एक अदालत ने फर्जी पासपोर्ट रखने के मामले में अंडरवर्ल्ड डॉन राजेंद्र सदाशिव निखलजे उर्फ छोटा राजन तथा अन्य 3 को सोमवार को दोषी करार दिया. इस केस में मंगलवार से सजा पर सुनवाई होगी. स्पेशल सीबीआई जज विरेंदर कुमार गोयल ने छोटा राजन को दोषी ठहराया. इस केस में उम्रकैद तक की सजा हो सकती है. राजन 70 से ज्यादा मामलों में आरोपी है. उसे 25 अक्टूबर 2015 में बाली शहर में इंडोनेशिया की पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
बीते साल 8 जून को छोटा राजन और तत्कालीन पासपोर्ट अधिकारी जयाश्री दत्तात्रेय रहाते, दीपक नटवरलाल शाह और ललिता लक्ष्मणन के खिलाफ आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेजों के जरिए धोखाखड़ी के आरोप में आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया.
सीबीआई ने चार्जशीट में आरोप लगाया था कि छोटा राजन को मोहन कुमार के नाम से 1998-99 में बेंगलुरु से पासपोर्ट जारी किया गया था. इसमें इन तीनों अधिकारियों की भूमिका थी. राजन के खिलाफ हत्या से लेकर वसूली, तस्करी और ड्रग ट्रैफिकिंग के 85 केस दर्ज हैं.