फायदे में रही ‘बाहुबली-2’

Entertainment

आधा साल गुजर गया है और इस बात में जरा भी शक नहीं है कि प्रभास की ‘बाहुबली: द कनक्लूजन’ ने अपनी लागत के मुकाबले कमाई के मामले में बाजी मार ली है। इतना तगड़ा मुनाफा इस साल रिलीज हुई किसी फिल्म ने नहीं कमाया।इसके हिंदी संस्करण को ही लें तो यह करीब 90 करोड़ में निर्माताओं और वितरकों को पड़ा था।

इसकी कुल कमाई 511 करोड़ रही और इसमें मुनाफा था 421 करोड़ का … यानी 468 फीसद। दूसरे नंबर पर इरफान की फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ है जिसने 213 फीसद मुनाफा बनाया है। ‘बाहुबली: द कनक्लूजन’ ने टिकट खिड़की पर लगभग नौ हफ्ते बिताए। इसका नौ हफ्ते का कलेक्शन भारत में 1072 करोड़ रुपए रहा।

बीते सप्ताह फिल्म ने 30 लाख रुपए कमाए।वर्ल्डवाइड ग्राॅस कमाई 1693 करोड़ है। इसमें विदेश से मिले 311 करोड़ रुपए भी शामिल हैं। इस फिल्म ने एेतिहासिक कमाई की। इसके हिंदी संस्करण ने 511.30 करोड़ रुपए कमाए हैं, ग्राॅस आंकड़ा 735 करोड़ रहा।