फिलीपिंस के राष्ट्रपति ने कहा : नमक और सिरका खा जाऊंगा आतंकवादियों का कलेजा

Society

फिलीपिंस के राष्ट्रपति रॉड्रिगो दुतर्ते ने आतंकियों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। फिलिपिंस में एक कार्यक्रम में बोलते हुए दुतर्ते ने कट्टरपंथियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर कट्टरपंथी जिंदा पकडे गए तो वे उन्हें खा भी सकते हैं। एक कार्यक्रम के दौरान दिए अपने बयान में राष्ट्रपति टुतर्ते ने कहा है कि जिस समय उनका मूड खराब हो, और उस समय आतंकी उनके सामने आये तो वह उनपर नमक और सिरका लगाकर उनका कलेजा खा लेंगे।

हालांकि कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने उनके बयान पर हंसी भी ली, लेकिन उन्होंने कहा कि यह मजाक नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी कि वह लोगों का सिर काटने वाले के खिलाफ उनसे ’50 गुना अधिक क्रूर’ हो सकते हैं।

गौरतलब है कि दुतर्ते की छवि सख्त नेता वाली रही है, वह पिछले वर्ष भी गैरकानूनी ड्रग्स, भ्रष्टाचार के मुद्दे पर ही चुनाव जीते थे। उनके द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान में अभी तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है।