रवीना टंडन का मानना है कि फिल्म इंडस्ट्री में सच बोलकर खुद को स्थापित रखना आसान नहीं होता है. वह कहती हैं कि अगर यहां कोई ईमानदारी और सही रास्ते से आगे बढ़ने की कोशिश करता है तो उसके लिए राहें मुश्किल हो जाती हैं. रवीना कहती हैं, ‘मैंने सच बोलकर खुद बहुत परेशानियां झेली हैं.
इसीलिए मैं जानती हूं कि यहां पर एक साफ और सच्चे दिल वाले को क्या-क्या दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है?’ अभिनय में नेशनल अवार्ड जीतने वाली रवीना ने तमाम सुपरहिट फिल्में दी हैं, वहीं अभी हाल ही में शादीशुदा जिंदगी संभालने के बाद फिल्मों से दूर रहने वाली रवीना ने एक बार फिर वापसी की है.
इस बार वह केवल बड़े पर्दे पर ही नहीं, बल्कि छोटे पर्दे पर भी दिखने वाली हैं. छोटे पर्दे पर वह एक शो में निर्णायक की भूमिका में होंगी. रवीना टंडन इन दिनों फिल्म मातृ को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया. इसे सोशल मीडिया पर खासा पसंद भी किया गया.