बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन जो के काफी अरसे के बाद अब हमे अपनी आगामी फिल्म ‘मातृ’ में नजर आने वाली है। इस फिल्म को बहरहाल अभी तो बॉम्बे हाईकोर्ट ने इसपर रोक लगा दी है। गौरतलब है की रवीना टंडन की इस फिल्म का पूर्व में ट्रैलर भी जारी कर दिया गया है। अभिनेत्री रवीना के बारे में जो की पिछले काफी समय से बॉलीवुड की फिल्मो में हमे नजर नही आई है। अब एक बार फिर से वह बॉलीवुड के बड़े पर्दे पर लौंट आई है।
बात उस समय की है जब उन्होंने इस फिल्म की कहानी पढ़ी थी तो वह खूब फुट फुट कर रोई थी। रवीना ने कहा की फिल्म की कहानी सुनकर मेरी आंखे भर आई थी। रवीना टंडन जब ये बात कह रही थीं तब भी उनका गला भर आया था। रवीना टंडन ने आगे कहा कि ‘मातृ’ बनाने की वजह व्यावसायिक सफलता नहीं, बल्कि महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों के बारे में बताना है।
ऐसे समय की जरूरत है, जहां लोगों को महिलाओं के बारे में अपनी मानसिकता बदलना शुरू करना चाहिए और पीड़ितों पर शर्म करने के बजाय उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। अभिनेत्री रवीना ने कहा है की वह अपनी इस फिल्म के जरिये समाज को यह दिखाना चाहती हु की आज भी हमारे समाज में ऐसी मानसिकता वाले लोग रहते है।