नई दिल्ली: ‘महेंद्र सिंह धोनी’ जैसी बायोपिक फिल्म में एक आयकॉनिक किरदार निभाने के बाद एक बार फिर सुशांत सिंह राजपूत अपनी नई फिल्म ‘चंदा मामा दूर के’ की ट्रेनिंग के लिए नासा पहुंच गए हैं. दरअसल, यह फिल्म बॉलीवुड की पहली साइंस फिक्शन स्पेस फिल्म है, और सुशांत सिंह राजपूत इस फिल्म में एक एस्ट्रोनॉट की भूमिका निभाने वाले हैं.
नासा में सुशांत ने एस्ट्रोनॉट की जिंदगी को एक्सपीरिएंस करने और अपने किरदार को ज्यादा अच्छे से समझने के लिए यूएस स्पेस एंड रोकेट सेंटर में ट्रेलिंग ली है. बता दें कि इस तरह की ट्रेनिंग लेने वाले सुशांत पहले बॉलीवुड एक्टर हैं. सुशांत ने अपनी ट्रेनिग के दौरान कई सारी वर्कशॉपस में हिस्सा लिया ताकि वह एक एस्ट्रोनॉट की लाइफ समझ सकें.
सुशांत की इस फिल्म को संजय पुरन सिंह चौहान डायरेक्ट कर रहे हैं और इसको विकी रजनी द्वारी प्रड्यूस किया जा रहा है. बता दें कि फिल्म की स्क्रिप्ट पर संजय पिछले सात सालों से काम कर रहे हैं.