अपनी पिछली फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ के बाद से ही आलिया भट्ट एक लंबे ब्रेक पर हैं। अब वह मेघना गुलजार की फिल्म ‘राज़ी’ की शूटिंग शुरू करने की तैयारी कर रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ लीड किरदार में विकी कौशल नज़र आएंगे। यह फिल्म हरिंदर सिक्का की नॉवल ‘कॉलिंग सहमत’ पर आधारित है। आलिया इस फिल्म में एक कश्मीरी लड़की की भूमिका में हैं जिसकी शादी पाकिस्तान के एक आर्मी अफसर से हो जाती है।
यह अफसर 1971 के भारत-पाक युद्ध में भारतीय खुफिया एजेंसियों को जरूरी सूचनाएं देता है। इस फिल्म के कैरक्टर को समझने के लिए आलिया पूरी लगन से हरिंदर सिक्का के नॉवल को पढ़ रही हैं। उन्होंने कहा, ‘इससे मुझे कैरक्टर को और बेहतर तरीके से समझने में मदद मिलेगी। मैं सिर्फ अपने किरदार के पीछे की पूरी कहानी को जानना चाहती हूं।’
अपने किरदार के लिए कर रही तैयारी के बारे में बात करते हुए आलिया ने कहा, ‘ मेरा किरदार एक 20 साल की लड़की का है। मुझे आइडिया है कि यह किरदार किस तरह का होगा लेकिन फिल्म एक खास दौर पर आधारित है जिसके लिए मुझे अलग तरह से तैयारी करनी होगी। मैं इस किरदार के लिए स्थानीय बोली पर ध्यान दे रही हूं। मैं इस फिल्म में उर्दू बोलूंगी लेकिन उसमें कश्मीरी टच होगा जिसे मुझे पर्फेक्ट करना होगा। इस फिल्म में मुझे कुछ ऐक्शन सीन भी करने हैं जिसके लिए मैं सेल्फ डिफेंस सीख रही है.