फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ इस शुक्रवार रिलीज हो चुकी है. दर्शकों को लंबे समय से शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की इस फिल्म का इंतजार था. ‘जब हैरी मेट सेजल’ की शुक्रवार की कमाई फिल्म को रईस बनाने में नाकामयाब साबित हुई है. साल 2017 में अच्छी कमाई करने की लिस्ट में फिल्म ‘हैरी मेट सेजल’ चौथे पायदान पर मौजूद है. सोशल मीडिया पर मूवी क्रिटिक और बिजनेस एनालिस्ट ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन के बारे में बात करे तो बता दे की फिल्म ने पहले दिन 15.25 करोड़ का व्यवसाय किया है जो के काफी कम है.
फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ ने ना सिर्फ क्रिटिक्स को बल्कि फैन्स को भी निराश किया है. बावजूद इसके अगर कमाई की बात करें, तो किंग खान ने फिल्म की रिलीज से पहले ही मोटी कमाई कर ली है. इस फिल्म के हीरो और प्रड्यूसर खुद शाहरुख हैं. इस फिल्म का बजट लगभग 60 करोड़ रुपए है. किंग खान ने इस फिल्म के लिए कोई फीस नहीं ली है. खबर है कि किंग खान ने फिल्म पूरी होने के बाद फिल्म के म्यूजिक राइट्स 20 करोड़ रुपए और सैटेलाइट राइट्स 50 करोड़ रुपए में बेच दिए हैं. वहीं इस फिल्म के भारत में थिएट्रिकल राइट्स के लिए भी किंग खान को 80 करोड़ रुपए मिले हैं. यानी फिल्म की रिलीज से पहले ही किंग खान ने 70 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.