रजनीकांत ने फैंस के साथ अपनी मीटिंग शनिवार को कैंसल कर दी, क्योंकि उन्होंने महसूस किया कि हरेक फैन के साथ तस्वीर खिंचवाना बहुत कठिन है. ‘कबाली’ के अभिनेता रजनीकांत 12 और 16 अप्रैल के बीच अपने फैन्स से मिलने वाले थे. रजनीकांत ने कहा, ‘प्रत्येक फैन के साथ तस्वीर खिंचवाने में समय लगता है और यह कठिन है.
भविष्य में हम हर जिले में मीटिंग की योजना बना रहे हैं, ताकि सभी फैन बिना किसी परेशानी के अलग-अलग तस्वीरें ले सकें.’ रजनीकांत ने पिछले महीने ही स्पष्ट किया था कि फैन्स से मुलाकात के पीछे उनका कोई राजनीतिक अजेंडा नहीं है. उन्होंने कहा था, ‘नहीं, राजनीति को लेकर कोई ऐलान नहीं होगा.
मैं प्रशंसकों से इसलिए मिलने जा रहा हूं, क्योंकि उनसे मिले अरसा हो गया है.’ रजनीकांत फिलहाल तमिल फिल्म ‘2.0’ की शूटिंग पूरी करने में व्यस्त हैं. यह वर्ष 2010 की फिल्म ‘एंथिरन’ का सीक्वल है.