सोशल साइट पर लाइव सुसाइड करने का सनसीखेज मामला सामने आया है। एक 28 वर्षीय युवक दीपक ने फेसबुक पर लाइव वीडियो में फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। दीपक ने घर की दीवार पर सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें दिल्ली पुलिस की एक महिला कर्मचारी व 2 अन्य पुलिसकर्मियों पर सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाया है । सिटी थाना एसएचओ अजय मलिक का कहना है कि पुलिस ने सुसाइड नोट और परिजनों के बयान पर दिल्ली पुलिस की कर्मी उषा बोस, सुरेश वत्स व अरविंद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
आगे की जांच की जा रही है। माता-पिता के इकलौते बेटे दीपक ने फेसबुक पर लाइव सुसाइड का वीडियो बनाया। उसने पहले पंखे पर एक रस्सी बांधी और इसके बाद उस रस्सी में सिर डालकर झूल गया। दीपक की बहन ने सबसे पहले उसके फेसबुक कमेंट बॉक्स में सुसाइड करने से रोका इसके बाद दूसरे दोस्तों ने भी रोका लेकिन वह नहीं रुका और सुसाइड कर लिया। फेसबुक पर फंदा लगाते देख परिवार के लोग पहुंचे और दीपक को नीचे उतारा। अस्पताल लेकर गए तो वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दीपक की पत्नी का आरोप है कि उषा बोस, सुरेश व अरविंद उसे धमकी दे रहे थे। दीपक अकसर कहता था कि उसे जान का खतरा है, अगर उसकी मौत होती है तो उसके जिम्मेदार ये तीनों होंगे। बता दें कि उषा बोस दिल्ली पुलिस में हैड कांस्टेबल, सुरेश एएसआई के पद पर है, जबकि अरविंद भी दिल्ली पुलिस में है।