कोट्टायम : कोट्टायम में एक लड़की द्वारा एक लड़के का यौन शोषण करने का मामला सामने है. दरअसल यहां एक 21 साल की ब्यूटीशियन लड़की पर 17 साल के नाबालिग लड़के के यौन शोषण का आरोप लगा है. बता दें कि पुलिस ने ब्यूटीशियन लड़की को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा भी दर्ज कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि युवती और नाबालिग लड़का फेसबुक के जरिए मित्र बने थे. युवती शनिवार रात को अचानक रामापुरम स्थित लड़के के घर पहुँच गई. इस दौरान दोनों ने खुद को कमरे में बंद कर लिया था और लड़के के माता-पिता, रिश्तेदारों, पड़ोसियों और पुलिस के कहने पर भी वे बाहर आने को राजी नहीं हुए.
वहीं दरवाजा तोड़ने पर उन्होंने आत्महत्या करने की धमकी भी दी थी. आखिरकार पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और युवती को गिरफ्तार किया. फिलहाल पुलिस ने लड़की पर पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं लड़के जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ले जाया गया है.