अगर आप समर सीजन के लिए ड्रेस देख रही हैं तो स्टाइल के लिए Midi Dress है परफेक्ट च्वॉइस ।
अगर आप ये सोचती है कि सिंपल सूट पहनने से आप अच्छी नहीं दिखेंगी तो आप गलत है सिंपल सूट में भी दिख सकते स्टाइलिश।
अगर आप अपने आप को खिला खिला सा महसूस करना चाहती है तो सब्यसाची साड़ी पहने ।
Fact : शराब पीकर कभी भी टैटू न बनवाएं ।
अगर आप सांवली हैं और आप सोचती है कि लिपस्टिक आप पर कैसी लगेंगी तो चिन्ता छोड अच्छे शेड की लिपस्टिक लगाये ।
शहद और एलोवेरा करेगा बालों को स्ट्रेट।
मर्दानगी के लिए खतरा न बन जाए टाइट जीन्स, संभल कर ही पहनिए- इससे स्पर्म काउंट कम होने लगते हैं और नपुंसकता का खतरा बढ़ता है।
ज्यादातर लड़कियां हील पहनने की शौकीन होती है। हाई हील्स फेशनेबल तो लगती ही हैं साथ ही इनसे आत्मविश्वास भी बढ़ता है।
गुड लुक के साथ साथ कई गंभीर बीमारी से भी बचाती है दाढ़ी |
अगर आप हॉट दिखना चाहती है तो सिलवाएं इन ट्रेंडी पैटर्न के ब्लाउज|
जॉब करने वाली लड़कियों के लिए सबसे बेस्ट है डिज़ाइनर कुर्ते |
Fashion Fact: एक मशहूर डिजाइनर के शब्दों में कहा जाएं तो, ”हाई हील्स, दर्द के साथ खुशी देती हैं।
लड़कियां मैक्सी ड्रेस को बनाएं अपना दोस्त|
नेलपॉलिश लगाने से हो सकती हैं कई बीमारियां|
स्मार्ट लुक के लिये पुरुषों को ट्राई करनी चाहिये पोलो टी-शर्ट|
बालों को हटाने के लिए वैक्सिंग से बेहतर होती है शेविंग करना!!!