फोर्ब्स के 2017 सुपर अचीवर्स की लिस्ट में आलिया

Entertainment

अभी हाल ही में फोर्ब्स ने 2017 के लिए एशिया में 30 साल से कम उम्र के सुपर अचीवर्स की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में हमारी फिल्ममेकर महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट ने भी बाजी मारी है.

पता चला है कि, फोर्ब्स की इस लिस्ट में हिंदुस्तान की 53 शख्सियतों को जगह मिली है. अब इस सब के बाद हमे आलिया भट्ट के बारे में कुछ और भी सुनने को मिल रहा है. जी हाँ, पता चला है कि, जब आलिया भट्ट अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर से अपने घर को रात तीन बजे निकली तो आलिया ने अपने गाड़ी के ड्राइवर व बॉडीगार्ड को फोन किया ड्राइवर तो आ गया लेकिन बॉडीगार्ड भी लेट आया.

फिर जब वह घर को निलते तो आलिया को आभास हुआ की उनके बॉडीगार्ड ने शराब पी रखी है ऐसे में आलिया ने कार में तो कुछ नहीं कहा लेकिन घर जाकर उसने अपने ड्राइवर को खूब खबर ली व आलिया ने जब यह बात अपनी माँ सोनी को बताई तो उन्होंने आलिया के बॉडीगार्ड को नौकरी से निकाल दिया.