फोर्ब्स सुपर अचीवर्स में दीपा, साक्षी, आलिया सहित 53 भारतीय शामिल

Society Sports

फोर्ब्‍स ने 30 अंडर 30 की एशिया सूची जारी कर दी है. इसमें कई भारतीय महिलाओं को भी जगह मिली है जिनमें न सिर्फ ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट साक्षी मलिक शामिल हैं बल्कि जिमानस्ट दीपा कर्मकार और एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी शामिल हैं. इन्हें फोर्ब्स ने सुपर अचीवर की उस सूची में डाला है जो प्रयोग के नित नए आयाम बना रही हैं.

वहीं 30 अंडर 30 की दूसरी एशिया सूची में प्रतिभाशाली युवा उद्यमी शामिल हैं. इस सूची में मनोरंजन, वित्त और वेंचर कैपिटल समेत रीटेल, सोशल आंत्रप्रन्योर और एंटरप्राइज टेक्नॉलजी जैसी कैटिगरी हैं और इसके तहत प्रयोग के नित नए आयाम बनाने वालों को शामिल किया गया है.

भारत से अचीवर की सूची में 53 लोग हैं, पहले नंबर पर चीन है जिसमें 76 लोगों को शामिल किया गया है इसमें भारत की ओर से कई नाम शामिल हैं जिनमें 25 साल की श्रीकांत बोला शामिल हैं और ये बोलांट इंडस्ट्रीज की संस्थापक हैं.