फ्लर्टबाज आमिर के LOOK पर पत्नी किरण है फ़िदा

Entertainment

अभिनेता आमिर खान की फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ फिल्म का नया सॉन्ग जिसके बोल है ‘आई विल मिस यू’ रिलीज हो गया है. फिल्म के इस सांग में भी हमे अभिनेत्री ज़ायरा वसीम का शानदार रूप देखने को मिल रहा है. अब बात करे अगर फिल्म में आमिर खान के रंगीले रोल के बारे में तो जनाब बता दे कि, हमे पूर्व में भी अभिनेता आमिर खान फिल्म पीके में अलबेला रूप देखने को मिल चूका है. जल्द ही वह बेहद रंगीन और पागल अवतार में सिल्वर स्क्रीन पर दिखेंगे. अपकमिंग फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार में. यह किरदार खुद को कूल समझता है, फिल्म में वह खुद को बेहद कूल समझता है. लेकिन एक नंबर का बदतमीज होता है. लड़कियों से खूब फ्लर्ट करता है. बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान अपनी अकमिंग फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ में अलग तरह के लुक में दिखाई देने वाले हैं और उनकी पत्नी फिल्मकार किरण राव को यह किरदार काफी पसंद आ रहा है. ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ में आमिर लंबी मूंछ और दाढ़ी के नए स्टाइल के साथ अलग अंदाज में दिख रहे हैं. फिल्म के निर्देशक अद्वैत चंदन ने मामी फिल्मोत्सव के ‘मूवी मेला’ से अलग पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘‘किरण आमिर के लुक से खुश हैं, वह चाहती हैं कि आमिर हमेशा इसी तरह दिखते रहें. यह उनका पसंदीदा लुक है.’’