बंगाल भाजपा अध्यक्ष ने कहा : इतिहास बन जाएंगे जय श्री राम के नारों का विरोध करने वाले

Society

पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि जो लोग ‘भारत माता की जय’ और ‘जय श्री राम’ के नारे का विरोध करते हैं वे इतिहास बन जाएंगे. घोष ने एक आम सभा में कहा कि गुजरात से गुवाहाटी और कश्मीर से कन्याकुमारी तक पूरे देश में ‘भारत माता की जय’ और ‘जय श्री राम’ के नारे लगेंगे.

जो लोग इसका विरोध करेंगे वे इतिहास बन जाएंगे. सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि आप अपनी शक्ति यहां दिखा रहे हैं. आप उगाही में लगे हुए हैं. भाजपा पूरे देश में है. इसके 11 करोड़ सदस्य हैं.

घोष की आलोचना करते हुए तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा कि भाजपा इतिहास बन जाएगी. उन्होंने कहा कि भाजपा इतिहास के बारे में कुछ नहीं जानते. वे केवल धर्म का दुरूपयोग कर लोगों को भड़काने का प्रयास कर रहे हैं.