अजान ट्वीट विवाद में घिरे जानेमाने सिंगर सोनू निगम को बॉलीवुड के कई लोगों का साथ मिला है जिनमें जानेमाने कलाकार अनुपम खेर भी हैं. अनुपम खेर ने ट्वीट कर सोनू निगम को इसके लिए सराहा है. उन्होंने ट्वीट किया है, बंदे में हैं दम, जय हो सोनू निगम…
दरअसल सोनू निगम ने एक मुस्लिम मौलवी के फतवे के जवाब में एक संवाददाता सम्मेलन कर मशहूर हेयर-स्टाइलिस्ट से अपना सिर मुंडवा लिया .मौलवी ने पिछले दिनों सोनू की ओर से किए गए विवादित ट्वीट के विरोध में फतवा जारी किया था. सोनू के इसी फैसले को अनुपम खेर ने अपने ट्वीट के जरिए सराहा है.
‘अज़ान’ की ऊंची आवाज़ों पर आपत्ति दर्ज कर विवाद में घिरे और सोनू निगम को अब कई लोगों को साथ मिलता जा रहा है. सिंगर मीका ने उन्हें भले ही घर बदलने की सलाह दे डाली हो लेकिन आम आदमी पार्टी के नेता और कवि कुमार विश्वास ने सोनू निगम का खुलकर साथ दिया है. उन्होंने सोनू निगम को इसके लिए शाबासी दी है.