अमेरिका में बच्चे की चाहत रखने वाले पति-पत्नी उस वक्त हैरान रह गए जब डीएनए टेस्ट में उन्हें मालूम चला कि वो दोनों जुड़वां भाई बहन हैं। पति-पत्नी मिसीसिपी के एक क्लीनिक में इस उम्मीद में पहुंचे थे कि वहां बच्चे की उनकी चाह पूरी हो जाएगी। जैक्सन नामक के क्लीनिक के डॉक्टर ने इस हैरतअंगेज घटना का खुलासा किया और पूरी घटना के बारे में विस्तार से बताया। डॉक्टर ने बताया कि यह एक सामान्य बात है और आमतौर हम दोनों नमूनों के बीच संबंध है या नहीं यह पता लगाने के लिए परीक्षण नहीं करते, लेकिन इस मामले में लैब असिस्टेंट दोनों प्रोफाइलों में काफी समानताएं देखकर हैरान रह गया।
उन्होंने कहा कि मेरी पहली टिप्पणी यह थी कि दोनों के बीच ज्यादा करीबी संबंध नहीं होंगे,जैसा कि कई बार होता है कि दोनों चचेरे भाई बहन हो सकते हैं। हालांकि नमूनों का गहराई से निरीक्षण करने के बाद मैंने पाया कि दोनों में बहुत ज्यादा समानताएं हैं। इसके बाद डॉक्टर ने मरीजों की फाइलों को देखा और यह पाया कि दोनों के जन्म की तारीख साल 1984 में एक सी है। जब अगली मुलाकात में उन्हें इस बारे में बताया गया तो पहले तो उन्होंने इस पर यकीन नहीं किया।
तथ्य जुटाने पर पता चला कि जब वह नवजात ही थे तभी उनके माता-पिता की कार दुर्घटना में मौत हो गई थी। उन्हें सरकारी देखरेख में रखा गया और बाद में अलग-अलग परिवारों ने उन्हें गोद ले लिया। डॉक्टर के मुताबिक दोनों कॉलेज में मिले और रिलेशनशिप में आ गए।