कई बार हमें कुछ चमत्कार देखने को मिल जाते है. जैसे इसी बच्चे की कहानी देख लीजिए. Cumbria का Noah Wall जब अपनी मां के पेट में था, तो डॉक्टर्स को बच्चे की स्वास्थ्य की फ़िक्र हो रही थी. डॉक्टर्स ने उसकी मां को 5 बार बच्चे को टर्मिनेट कराने का प्रस्ताव दिया, पर उसने एक नहीं सुनी और Noah को जन्म दिया.
Noah के पास 2 प्रतिशत से भी कम दिमाग था तभी डॉक्टर्स ने ये खतरा भांप लिया था और उसको टर्मिनेट करने तक की सलाह दे डाली. आज उसी बच्चे ने 1 से लेकर 10 तक की गिनती सीख ली है और डॉक्टर्स का मुंह बंद कर दिया है.
जब Noah अपनी मां के पेट में था, तभी किसी कारणवश उसके दिमाग के पर्दों में पानी भर गया था और उसका दिमाग बुरी तरह से बिगड़ गया था. Noah के माता-पिता Shelly और Rob को विशेषज्ञों के द्वारा यह बताया गया कि यदि बच्चा ज़िन्दा पैदा हो भी जाता है तो वह अपाहिज़ रहेगा. फिर भी Shelly और Rob ने पांच बार टर्मिनेशन का सुझाव ठुकरा कर Noah को दुनिया में ले आये और अब यह चमत्कार देखने को मिला.