बच्चो से धुलवाए अपनी माँ के पैर, खुशनुमा हुआ समां

OMG!

जैसा की आप सभी लोग जानते है कि दुनिया के स्कूलों में तरह तरह की एक्टिविटी कराइ जाती है, जिससे बच्चों के अंदर सामाजिक बदलाव आ सके. लेकिन इंडोनेशिया के एक स्कूल के अंदर बच्चों की माँ को बुलाकर उन के पैर उन्ही के बच्चों से धुलवाए गए जिसका मकसद बच्चों के अंदर माँ और बाप के लिए मोहब्बत बच्चों के दिलों में मुहब्बत पैदा की जा सके.

हर धर्म में सबसे पहले माँ बाप को पहला दर्जा दिया गया और सबसे पहले माँ बाप के हक़ को अदा करने का आदेश दिया गया है. इस्लाम ने माँ के कदमो के नीचे जन्नत है बताया बही बाप जन्नत का दरवाजा है. अगर आप अपनी दुनिया और मरने के बाद की ज़िन्दगी को बेहतर बनाना चाहते है, तो आप को अपने माँ बाप की खिदमत (सेवा) करना ही पड़ेगी.

जब ही आप अपनी ज़िन्दगी को बेहतर बना पाएंगे. इस स्कूल में हर नए साल पर कुछ न कुछ नया आयोजन किया जाता है, मगर इस बार जो आयोजन किया गया इसने हर किसी का दिल जीत लिया और सभी ने इस आयोजन की तारीफ की. स्कूल आये बच्चों के माँ बाप के आँखों से आंसू झलक आये.