बॉलीवुड के प्रसिद्ध एक्टर विनोद खन्ना बीते गुरुवार को पञ्च तत्व मे विलीन हो गए थे. इस मौके पर पूरा बॉलीवुड उन्हें श्रद्धांजलि देने पंहुचा था. जिनमे अमिताभ बच्चन,ऋषि कपूर दिया मिर्ज़ा काफी लाइमलाइट मे रहे थे.
तथा इसी समय पर सबसे ज्यादा लोगो की निगाहे किसी को यदि ढूंढ रही थी तो वे है विनोद खन्ना के बेटे अक्षय खन्ना को. जब वे नजर आये तो सभी का ध्यान उन्ही की तरफ था क्योकि वे कई दिनों के बाद नजर आये थे.
बता दे कि विनोद खन्ना की पहली पत्नी से अक्षय का जन्म हुआ था. अक्षय ने अभी तक शादी नहीं जब उनसे करण पूछा गया तो उनका कहना था कि उन्हें बच्चो से बहुत नफरत है और इसलिए शादी नहीं की. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि इसी फैसले के करण शायद उनकी लाइफ वीरान हो गयी है.