बढ़ते वजन रोकने में मदद करेगा कच्चा पपीता

Lifestyle

वैज्ञानिक कहते हैं कि कच्चे पपीते से मेटाबॉलिज्म बढ़िया रहता है जिससे वजन कंट्रोल में रहता है।

आगे की स्लाइड्स में जाने पपीते के कुछ ऐसे ही फायदे जिन्हे जानकर आप रोज अपनी डाइट में कच्चे पपीते का सेवन जरू करेंगें।

त्वचा को चमकदार बनाने के लिए पके पपीते को हाथ से खूब मसल कर चटनी जैसा बना लें इसके बाद इस चटनी की पूरे शरीर पर अच्छे से मालिश करें और आधा घंटे बाद नहा लें, इससे कील,मुंहासे,घमौरियों तथा कभी-कभी पड़ जाने वाले दाग धब्बों से आपको मुक्ति मिल जाएगी और त्वचा चमकदार एवं मुलायम हो जायेगी।

इसके साथ ही बार बार ब्यूटीपार्लर जाने से भी छुटकारा मिल जाएगा।

पपीता को पेट के लिए वरदान माना गया है। कहते हैं पेट के रोगों को दूर करने के लिए पपीते का सेवन करना लाभकारी होता है। पपीते के सेवन से पाचनतंत्र ठीक होता है। पपीते का रस अरूचि, नींद की कमी, सिर दर्द व कब्ज आदि रोगों को ठीक करता है।
सेवन करने से खट्टी डकारें बंद हो जाती है। पपीता पेट रोग, हृदय रोग, आंतों की कमजोरी आदि को दूर करता है। पके या कच्चे पपीते की सब्जी बनाकर खाना पेट के लिए लाभकारी होता है। पपीता शरीर में रक्त का संचार ठीक कर आपको ऐक्टिव रखने में कारगर है।