मिताली नाग जल्द ही टीवी पर वापसी कर सकती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मिताली अपकमिंग शो ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ के तीसरे वर्जन में नजर आ सकती हैं। खबरों के मुताबिक इस शो में मिताली, एक्टर बरूण सोबती की मां के रोल में नजर आएंगी। लेकिन एक बात जानकर आप चौंक जाएंगे कि मिताली, बरूण से सिर्फ 1 साल बड़ी हैं।
बता दें कि हाल ही में मिताली एक बेटे की मां बनी हैं, जिसका जन्म इसी साल जनवरी में हुआ है।एक हिंदी वेबसाइट से बातचीत के दौरान मिताली ने अपनी और संकल्प परदेशी(पति) की लव स्टोरी के बारे में बताया था। मिताली ने कहा था, जब वो मुंबई आई थी, तब वो बीपीओ में काम करती थीं। इसी दौरान उनकी मुलाकात संकल्प से हुई।
हालांकि तब दोनों आपस में ज्यादा बात नहीं करते थे। उसके बाद अफसर बिटिया के दौरान उनके एक दोस्त ने उनकी मुलाकात संकल्प से कराई और फिर दोनों आपस में बातचीत करने लगे और दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया। कुछ साल साथ रहने के बाद फिर दोनों ने शादी कर ली। संकल्प की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात करें तो वो मुंबई में ही एक इंटीरियर डिजाइनिंग कंपनी में काम करते हैं।