बर्थडे स्पेशल ‘शक्ति कपूर’ 59 साल के हो गए

Entertainment

आज है बॉलीवुड के नंदु सबका बंधु यानी शक्ति कपूर का जन्मदिन, अभिनेता शक्ति कपूर जिनका जन्म 3 सितंबर 1958 में दिल्ली के एक पंजाबी परिवार में हुआ. आज शक्ति कपूर गए है. आपको बता दे कि, शक्ति कपूर ने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई दिल्ली के मशहूर किरोरीमल कॉलेज से पूरी की. शक्ति कपूर के पिता दिल्ली के कनॉट प्लेस में एक दर्जी की दुकान चलाते थे. शक्ति कपूर का नाम बदलने के पीछे भी एक वजह हैं, दरअसल जब सुनील दत्त साहब ने संजय दत्त स्टारर फिल्म रॉकी में विलेन का रोल ऑफर किया तो उन्हें अपना नाम सुनील कपूर विलेन की तरह नहीं लगा, इसीलिए उन्होंने अपना नाम बदलकर शक्ति कपूर कर लिया. शक्ति कपूर फिल्म इंडस्ट्री में आज जिस मुकाम पर हैं, वहां उन्हें पहुँचने के लिए इस इंडस्ट्री में कड़ी मेहनत करनी. साल 1980 के दौर में शक्ति कपूर को बतौर अभिनेता पहचाना जाने लगा. उस साल उनकी दो फ़िल्में क़ुरबानी और रॉकी ब्लॉकबस्टर हिट फ़िल्में साबित हुई थी. इन दोनों ही फिल्मों में उन्होंने मुख्य खलनायक की भूमिका अदा की थी. शक्ति कपूर की शादी शिवानी कपूर से हुई हैं. उनके दो बच्चे हैं, एक बेटा-सिद्धार्थ कपूर जो कि एक सहायक निर्देशक और डीजे हैं. उनकी बेटी श्रद्धा कपूर हैं जो कि हिंदी सिनेमा की उभरती हुई अभिनेत्री हैं. नब्बे के दशक में कपूर ने खलनायकी को थोड़ा दरकिनार करते हुए कॉमिक रोल करने शुरू आकर दिए. जिस तरह वो पूरे परफेक्शन के साथ खलनायकी की भूमिका निभाते हैं उसी तरह उन्होंने कॉमिक रोल निभाए. उन्हें उनकी बेहतरीन कोमी टाइमिंग के लिए फिल्म राजा बाबू के नंदू की भूमिका अदा करने के लिए उन्हें फिल्मफेयर के कॉमिक रोल के अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है. उनकी कॉमिक फ़िल्में- इंसाफ, बाप नंबरी बेटा दस नंबरी, अंदाज अपना अपना, तोहफा, राजा बाबू, हम साथ साथ हैं, चालबाज, बोल राधा बोल. वह सिर्फ एक अच्छे खलनायक ही नहीं बल्कि काफी अच्छे मिमिक्री आर्टिस्ट भी हैं. हिंदी सिनेमा में आज भी उनके प्रसिद्ध डॉयलॉग दर्शकों की जुबान पर चढ़े हुए हैं. जिनमे राजा बाबू का- नंदू सबका बन्धु, समझता नहीं है यार, फिल्म चालबाज का ‘मैं नन्हा सा मुन्ना सा छोटा सा बच्चा हूँ’. आज भी बच्चे बच्चे की जुबान पर सुने जा सकते है.