बर्फ की वादियों में मज़े लेते किंग ख़ान

Entertainment

किंग शाह रुख़ ख़ान ने हाल ही में अपने सोशल अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है जहां वो मज़े से बर्फ की वादियों में लेते हुए हैं। आपको बता दें कि शाह रुख़ की इस तस्वीर में कुछ ख़ास बात है।

शाह रुख़ ने यह तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि यह वो दिन है जब उन्होंने पहलीआर बर्फ देखी थी। और यह तस्वीर उन्होंने अपने बच्चों, सुहाना और आर्यन को दिखाने के लिए ली थी। देखिये किस तरह शाह रुख़ दे रहे हैं तस्वीर के लिए पोज़!

तस्वीर को ध्यान से देखें तो आपको पता चलेगा कि बर्फ पर सुहाना और आर्यन लिखा हुआ है। शाह रुख़ की फ़िल्मों की बात की जेया तो उन्हें पिछली बार फ़िल्म रईस में दिखाई दिए थे और फिलहाल वो अनुष्का शर्मा के साथ इम्तियाज़ अली की द रिंग की शूटिंग कर रहे हैं।