बहराइच के जंगलों में मिली एक ‘मोगली गर्ल’

OMG!

करतर्नियाघाट के जंगल में एसआई सुरेश यादव अपनी टीम के साथ गश्त पर थे. अचानक उनकी नजर बंदरों के एक झुंड पर गई. इस झुंड के बीच पुलिस को एक बच्ची दिखाई दी. पुलिस ने उसे पकड़ना चाहा तो बंदरों के साथ बच्ची भी गुर्राने लगी. किसी तरह बंदरों को दूर भगाकर बच्ची के पास पहुंचे तो वो नग्न अवस्था में थी. उसके शरीर पर चोट के निशान थे. पुलिस ये देखकर हैरान रह गई और आनन-फानन उसे अस्पताल पहुंचाया गया.

मोगली के बारे में आपने पढ़ा-सुना होगा. एक ऐसा लड़का जो भेड़ियों के बीच जंगल में पलता है और जानवरों की ही भाषा बोलता है. उन्हीं के जैसा व्यवहार करता है. इस काल्पनिक पात्र पर कई फिल्में भी बनाई जा चुकी हैं. बहराइच के जंगलों में एक वास्तविक ‘मोगली गर्ल’ मिली है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2 महीने पहले जंगल से पुलिस को 8 साल की बच्ची मिली. बच्ची की हरकतें जानवरों जैसी हैं. वह न तो बोलती है और न ही इंसानों जैसा व्यवहार करती है. यह बच्ची डॉक्टरों व अन्य लोगों को देखते ही चिल्ला उठती है. यह न तो उनकी भाषा समझ पाती है और न ही कुछ ठीक से बोल पाती है. इस वजह से बच्ची का उपचार करने में भी दिक्कत आ रही है.