बांग्लादेश के इस गेंदबाज ने महज 4 गेंदों में दे दिए 92 रन

Sports

क्रिकेट में कब क्या हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. क्रिकेट में कई रिकॉर्ड बने हैं जो लंबे समय तक कायम रहेंगे और कुछ रिकॉर्ड जल्द ही टूट जाते हैं. रिकॉर्डों का बनना और टूटना तो होता ही रहता है लेकिन कुछ रिकॉर्ड ऐसे भी बन जाते हैं जो जल्दी नहीं टूटते, लेकिन बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने क्रिकेट में ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जो इतिहास में ना पहले कभी हुआ है और ना ही कभी होगा. यह रिकॉर्ड बांग्लादेश के एक क्रिकेट क्लब ने बनाया है. इस क्लब ने 4 गेंदों में ही 88 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया.

सुनकर आपको अजीब तो लग रहा होगा लेकिन यह सोलह आने सच है. इस मैच में पहला ओवर फेंकने वाले गेंदबाज ने 4 वैध गेंदे फेंकी और 92 रन दिए. इस हैरतअंगेज रिकॉर्ड ने क्रिकेट पर एक प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया कि क्या ऐसा संभव है कि 4 बाल और 92 रन, लेकिन जब इस खबर की चर्चा शुरू हुई तो पता चला कि ढाका में सेकंड डिविजन क्रिकेट लीग में लालमटिया टीम और एग्जोम क्रिकेटर्स के बीच मैच खेला जा रहा था. जिसमें लालमटिया टीम के गेंदबूाज सुजोन महमूद ने 4 गेंदों में 92 रन लुटा दिए.

इसमें से 65 रन वाइड 13 गेंदों में, और 15 रन तीन नो बॉल फेंककर दिए. यह एग्जोम क्रिकेटर्स की पारी का पहला ओवर था और इस टीम ने इस तरह 10 विकेट से लालमटिया टीम को हरा दिया. लालमटिया टीम के गेंदबाज सुजोन महमूद ने ऐसा जानबूझकर किया था. क्योंकि इस मैच में अंपायर ने कई विवादास्पद निर्णय दिए थे. जिसके विरोध में महमूद ने ऐसी बोलिंग की. ऐसा करने के लिए इस गेंदबाज को पूरी टीम का सपोर्ट था. पहले बल्लेबाजी करते हुए लालमटिया की पूरी टीम 14 ओवर में 88 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी.